श्रीनगर: आठ सितंबर (ए)
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई और एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था, जबकि दूसरा विदेशी आतंकवादी था, जिसका कोड नाम ‘रहमान भाई’ था।अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर में सेना के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इनमें से दो ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी