भवानीपटना (ओडिशा), सात अप्रैल (ए) ओडिशा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक मुकदमे का सामना कर रहे दो कैदी रविवार को कालाहांडी जिला कारागार से फरार हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों आज सुबह जेल के बगीचे में थे और वे जेल की ऊंची दीवारों तथा निगरानी टावरों वाली सुरक्षा भेदने में कामयाब रहे।अधिकारी ने बताया कि पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमे का सामना कर रहे दो कैदी भवानीपटना में जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए।
जेल अधिकारियों ने भवानीपटना नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, हालांकि घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
भवानीपटना नगर थाने के प्रभारी जसोबंता हियाल ने बताया कि विचाराधीन कैदियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही यह भी जांच शुरू कर दी है कि उन्होंने जेल के अंदर सुरक्षा घेरे को कैसे तोड़ा।