ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर
Spread the love

मिर्जापुर: 30 जुलाई (ए)) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के एक गांव में बुधवार को एक ट्रैक्टर पलटने से वाहन के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आनंदीपुर इलाके के कंचनपुर (पैगंबरपुर) गांव में हुई और हादसे में जान गंवाने वाले लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

अहरौरा थाना निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनभद्र जिले के निवासी रामलखन विश्वकर्मा (50) और रामकिशुन विश्वकर्मा (40) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूर कंचनपुर-धुरिया स्थित खनन पट्टा स्थल से ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित होकर एक खेत में जा गिरा और पलट गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति वाहन के नीचे दब गए।

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अहरौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि हालांकि चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया।

मृतक के एक चचेरे भाई ने बताया कि रामलखन और रामकिशुन चाचा-भतीजे थे।