बांदा: पांच मई (ए)।
महोबा जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि महोबा-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबरई थानाक्षेत्र के बरीपुरा गांव के नजदीक रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि घायल नाबालिग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कबरई कस्बे के रहने वाले प्रमोद (25), जीतू (17) और भारत (15) निवासी के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रक की पहचान हो गई है और वाहन चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रमोद, जीतू और भारत शादी समारोह में खाना बनाने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ।
अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।