यूक्रेन ने परमाणु संयंत्र पर हमला किया,लगी आग : रूस

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

मॉस्को: 24 अगस्त (एपी) रूस ने रविवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कई ड्रोन हमले किए, जिसकी वजह से उसके पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में स्थित ‍एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई।

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता के 34 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।परमाणु संयंत्र की प्रेस सेवा ने रविवार सुबह इसकी जानकारी दी है। यूक्रेन के हमले के बाद रूस के जवाबी हमलें का अंदेशा जताया जा रहा है।प्लांट के अकाउंट से की गई पोस्ट में कहा गया कि ड्रोन के गिरते ही उसमें विस्फोट हुआ और आग लग गई। हालांकि रेडिएशन का स्तर सामान्य था और इससे कोई हताहत नहीं हुआ। रूसी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन के हमले के बाद पश्चिमी कुर्स्क के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग को बुझा दिया गया है। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब यूक्रेन अपना स्वतंत्रता दिवस (24 अगस्त) मना रहा है। 1991 में यूक्रेन सोवियत संघ से अलग हुआ था।