
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह (40) के रूप में हुई है। वह छठ पूजा के लिए फल खरीदकर घर लौट रहा था, तभी काझा बंधा बाजार के पास हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने शाम करीब छह बजे गंभीर रूप से घायल सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि सिंह को तीन गोलियां लगी थीं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, राजेश सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे।
इससे पहले, उस पर पारिवारिक विवाद के दौरान एक उपनिरीक्षक पर हमला करने का भी आरोप लगा था।
सिंह के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं।