Site icon Asian News Service

यूपी के दस पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक

Spread the love


लखनऊ, 13 अगस्त(ए)।यूपी में आपराधिक मामलों की जांच के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस पुलिसकर्मियों को वर्ष 2022 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुना गया है। ‘मेडल फार एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन’ के लिए चुने गए प्रदेश के पुलिसकर्मियों में डीएसपी संसार सिंह राठी व सविरत्न गौतम, इंस्पेक्टर राम गोविंद मिश्रा, भैया शिव प्रसाद सिंह, संतोष कुमार शर्मा, शैलेष कुमार राय व योगेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कमलेश सिंह तथा सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार पाल व सूरज कुमार तिवारी शामिल हैं।
अपराध की जांच में उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। पुरस्कार पाने वालों में राज्यों की पुलिस के अलावा विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढ़ावा देने एवं ऐसे सुरक्षा बलों को जिन्होंने तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अच्छा काम किया है, को सम्मानित करने के लिए पदक आरंभ किए हैं। इसके तहत किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को यह मेडल दिया जा रहा है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करना है।

Exit mobile version