Site icon Asian News Service

केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर लटकता मिला शव

Spread the love

लखनऊ,23 नवंबर (ए)। केंद्रीय राज्यमंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नंद किशोर ने घर में फांसी लगाकर जान दी है।मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मामला लखनऊ के दुबग्गा इलाके के बिगरिया का है। अंकिता ने अपने वीडियो में कहा था, ‘मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैंनेआज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा. आगे अंकिता ने कहा था, ‘घर का रेंट नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी, अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं है, मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा. मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं.’ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हाल ही में श्रद्धा वॉल्कर केस पर बयान देकर चर्चा में आ गए थे. केंद्रीय मंत्री ने लिव-इन रिलेशनशिप को गलत बताते हुए लड़कियों को नसीहत दे डाली थी. बिहार के गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने श्रद्धा मर्डर केस पर कहा था कि ये गलत है, किसी को भी लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहिए. जो लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में जा रही हैं, तो उन्हें कोर्ट से पेपर बनवा लेना चाहिए. अगर किसी लड़के के साथ रहना है तो शादी करके रहो. लिव-इन रिलेशनशिप तो एक दोस्ती होती है, जो थोड़े दिन चलती है, फिर टूट जाती है. फिर लड़कियां दबाव बनाती और फिर इस तरह की घटनाएं होती हैं।

Exit mobile version