जौनपुर: 25 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार को भारी बारिश के कारण पानी से लबालब भरे नाले में बहे एक पुरुष और एक महिला को बचाने की कोशिश में 25 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि यह घटना शाम को मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक बस अड्डे के पास हुई।
उन्होंने बताया कि संदेह है कि पुरुष और महिला पानी के तेज बहाव में बहने से पहले करंट की चपटे में आए थे।
पुलिस ने बताया कि यह देखकर ऑटो चालक शिव गौतम मदद के लिए दौड़ा लेकिन करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पुरुष और महिला के शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं और पुलिस व नगर निगम की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की गहन जांच के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
उन्होंने बताया कि गौतम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।