
पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा की यह छात्रा स्कूल प्रशासन को सूचित किए बिना लंबे समय से संस्थान में नहीं आ रही थी।चंडीगढ़ निवासी 7वीं कक्षा की छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं प्रधानाचार्य रहनुमा समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि मदरसा प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उनकी नाबालिग बेटी से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की जो न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां, प्रधानाचार्य रहनुमा व अन्य स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।