हापुड़: आठ जुलाई (ए)।
इस घटना में मंत्री समेत दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना की खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “हापुड़ में सड़क दुर्घटना में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी के घायल होने की खबर दुखद है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.” वहीं, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और अन्य भाजपा नेताओं ने भी चिंता जाहिर की.
हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी समग्र समीक्षा की जाएगी. यह हादसा काफिले में समन्वय की कमी और ब्रेकिंग सिस्टम की चूक के कारण हुआ माना जा रहा है.