Site icon Asian News Service

यूपी पंचायत चुनाव: चौथे व अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान शुरू

Spread the love


लखनऊ, 29 अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस चरण में 17 जिलों में कुल 2,98,21,443 मतदाता वोट डालेंगे।
इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है उनमें मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र प्रमुख है।

Exit mobile version