यूपी: अवसानेश्वर महादेव मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़, दो की मौत, 30 श्रद्धालु घायल

उत्तर प्रदेश बाराबंकी
Spread the love

बाराबंकी,28 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सावन के सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया: जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएम ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. इसी कारण करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हैं, दो की गंभीर हालत को देखते हुए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए दो लोगों में से एक की पहचान 22 वर्षीय प्रशांत के रूप में हुई है, जो मुबारकपुरा गांव का निवासी था। दोनों की मौत इलाज के दौरान त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी में कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच को हालत गंभीर होने के कारण उच्च स्तरीय केंद्र रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य शुरू करने और घायलों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं।
  प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हैं। यह घटना कैसे हुई इसकी जांच अभी चल रही है। घटना के बाद मंदिर में आए लोग नियमित तरीके से दर्शन-पूजा कर रहे हैं। प्रशासन के अनुसार यह घटना सुबह के तीन बजे के करीब की है। सावन का सोमवार होने की वजह से मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। स्थानीय लोगों के अनुसार एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट कर टीन शेड पर गिर गया। उस समय वहां पर तार टूटने और उसकी वजह से करंट उतर आने की बात फैल गई। करंट की बात सुनकर ही भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना के बाद मंदिर के हालात सामान्य हैं और लोग कतारों में खड़े होकर दर्शन-पूजा कर रहे हैं।