झांसी: 21 अक्टूबर (ए)
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि जिले के सकरार थाना क्षेत्र के मगरपुर गांव के निवासी श्याम लाल ने सूचना दी थी कि सुबह करीब नौ बजे उनका पुत्र राहुल (25) और उसका दोस्त दीपचंद (24) नदी में नहाने के लिए कहकर घर से निकले थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान दोनों की चप्पल गांव के निकट स्थित तालाब के किनारे बरामद हुई थी। अनहोनी की आशंका से गोताखोर बुलाकर युवकों की तलाश शुरू की गई। देर शाम दोनों युवकों के शव तालाब से बरामद किए गए।पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।