अमेरिका : सरकारी ‘शटडाउन’ समाप्त करने के लिए सीनेट में मतदान विफल हो गया

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वाशिंगटन: एक अक्टूबर (एपी) अमेरिका में बुधवार को सरकारी वित्त-पोषण पर रोक (शटडाउन) शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद इसे समाप्त करने के लिए मतदान विफल हो गया, क्योंकि सीनेट में डेमोक्रेट सदस्य स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी के लिए धन मुहैया कराने की पार्टी की मांग पर अड़े रहे।

हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन सदस्य इस सब्सिडी के लिए वित्त पोषण करने से इनकार कर रहे हैं।व्हाइट हाउस’ और संसद के बीच विभिन्न कार्यक्रमों और सेवाओं को जारी रखने के लिए गतिरोध दूर नहीं हो पाने से देश अनिश्चितता में फंस गया है।

इस बीच, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने आगामी दिनों में संघीय कर्मचारियों की छंटनी की चेतावनी दी।

वेंस ने व्हाइट हाउस के प्रेस वार्ता कक्ष में कहा, ‘‘सच कहें तो, अगर यह मामला कुछ और दिनों तक खिंचता है या, ईश्वर न करे कि कुछ हफ्तों तक चलता है, तो हमें लोगों को नौकरी से निकालना पड़ेगा।’’

‘शटडाउन’ के दौरान संघीय सरकार के लगभग 7,50,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजे जाने की आशंका है जिनमें से कई को नौकरी से हटाया भी जा सकता है।

कई कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे, शायद स्थायी रूप से, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को दंडित करने के लिए ‘ऐसी चीजें करने का संकल्प जताया है जो अपरिवर्तनीय हैं।’

‘शटडाउन’ के कारण शिक्षा, पर्यावरण और अन्य सेवाएं ठप पड़ जाएंगी। इसका असर पूरे देश में पड़ने की आशंका है।

यह तीसरी बार है जब ट्रंप के नेतृत्व में संघीय वित्त पोषण में चूक हुई है और इस साल व्हाइट हाउस में उनकी वापसी के बाद पहली बार यह स्थिति बनी है।