रेक्स्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गया और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से घेराबंदी कर लिया गया। फर्रुखाबाद पुलिस ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मलबे की जांच कराई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है, ताकि धमाके की असली वजह का जल्द पता लगाया जा सके।
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह ने बताया, “हमें दोपहर करीब 3.19 बजे कादरी गेट थाना क्षेत्र से संबंधित सूचना मिली। प्रथम दृष्टया यह एक कोचिंग संस्थान लगता है और इसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है। वहां अत्यधिक सांद्रित मीथेन के कारण विस्फोट हुआ। वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला है, संभवतः उसी के कारण विस्फोट हुआ। 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है और का इलाज चल रहा है। जांच की जा रही है।”विस्फोट के बाद लहूलुहान हालत में एक छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर पड़ा मिला। उसकी पहचान आकाश सक्सेना (24) के रूप में हुई, जबकि दूसरा 50 मीटर दूर एक गड्ढे में मिला। उसकी पहचान आकाश कश्यप (22) के रूप में की गई। धमाके से आकाश कश्यप के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट के कुछ ही देर में आईटीआई और सेंट्रल जेल चौकी पुलिस पहुंची। लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया।