उत्तर प्रदेश में राशन विक्रेता पर डीजल डाल कर जिंदा जलाया, हालत गंभीर

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर: छह अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रंजिश के कारण दबंगों ने डीजल डाल कर सरकारी राशन विक्रेता को जिंदा जला दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ललिया थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में घायल को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि सरकारी राशन के विक्रेता तरुण कुमार मिश्रा (48) शनिवार देर रात अपने घर के बरामदे में सो रहे थे कि तभी लालू और झगुरु ने उनपर डीजल डालकर आग लगा दी।उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुन कर मिश्रा के परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे मिश्रा को शिवपुरा स्थित सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मिश्रा के बेटे की शिकायत पर गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

FacebookTwitterWhatsapp