नयी दिल्ली: 25 दिसंबर (ए)
नवीन ने कहा, ‘‘अटल जी को यह हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।
वाजपेयी के जीवन और नीतियों पर प्रकाश डालते हुए नवीन ने कहा, ‘‘विचारधारा और मूल्यों पर आधारित राजनीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से अटल जी ने देश में विकास और सुशासन के एक नए युग की नींव रखी।’’
उन्होंने कहा कि वाजपेयी उस चेतना के प्रतीक थे, जिसने लोकतंत्र को ‘शोर मचाने की नहीं, बल्कि संवाद की संस्कृति’ सिखाई।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्धारित विकसित भारत का लक्ष्य ‘हम सभी के मिलकर काम करने’ से ही प्राप्त किया जा सकता है, जो अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।