Site icon Asian News Service

बर्बरता: मामा के लड़कों से की बात तो चचेरे भाइयों ने युवती को जानवरों की तरह पीटा

Spread the love

धार,04 जुलाई (ए)। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में युवती के साथ हुई बर्बरता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम पीपलवा में दो युवतियों से बर्बरता का मामला सामने आया है। युवतियों को लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियों के साथ जमकर बर्बरता की गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद लोगों द्वारा युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है। उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया। बताया जा रहा है कि युवतियों को पीटने वाले उनके ही चचेरे भाई हैं। परिवार के लोगों ने ही युवतियों के साथ बर्बरता की है। इतना ही नहीं मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद किया लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई। वीडियो में दिख रहा है कि युवतियां चिल्लाती रहीं लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से किसी का भी दिल नहीं पसीजा। किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वीडियो में युवतियां उनसे रहम की भीख मांग रही हैं लेकिन उनके रिश्तेदार लाठी डंडों से उनकी पिटाई करते रहे। न केवल युवकों ने उनकी पिटाई की बल्कि महिलाओं ने भी जमकर उनपर लाठियां भांजीं। उनपर पत्थर और लात घूसे भी बरसाए। हालांकि, यह वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है। बर्बरता की शिकार दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें हैं और दोनों का रिश्ता अलीराजपुर के जोबट में हुआ है। लड़कियों का आरोप है कि मौजूद लोगों ने स्कूल के पास रोककर उन्हें पूछा कि आप मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हो जिसके बाद लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए। महज फोन पर बात करने की बात को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया और युवतियों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों लड़कियां डर गई और शिकायत तक दर्ज नहीं करवा पाई हैं। टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और मौके का मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवतियों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि उनके साथ परिजनों के द्वारा ही मारपीट की गई थी। पुलिस ने युवतियों के बयान पर परिवार के ही 7 लोगों पर केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version