Site icon Asian News Service

विस चुनाव: कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची, जानें किसे मिला टिकट

Spread the love


लखनऊ, 26 जनवरी (ए)। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार की देर शाम जारी कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी 27 सीटों पर नामों का ऐलान नहीं किया था। कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं पर दांव लगाया है। 
जिसमें श्रीमती पूनम कंबोज को बेहट, अकबरी बेगम को बिजनौर, बाला देवी सैनी को नूरपुर, दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी, सरोज देवी को हाथरस, छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव, दिव्या शर्मा को अमनपुर, तारा राजपुर को मरहारा, नीलिम राज को जालेसर, भौनगांव, फरह नईम को शेखपुर, अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर, ममता वर्मा को हरगांव, अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर, ऊषा देवी को महमूदाबाद, कमला रावत को सिधौली, सुनीता देवी को गोपामऊ, आकांक्षा वर्मा को सांडी, नीलम शाक्य को तिरवा, स्नेहलता धोरे को भरतना, सुमन व्यास को बिधूना, मनोरमा शंखवार को रसूलावाद, नेहा संजीव निरंजन को गारौथा, निर्मला भारती को चित्रकूट, कमला प्रजापति को जहानाबाद, सुनीता सिंह पटेल को पट्टी, गौरी यादव को बाराबंकी, नीलम कोरी को मिल्कीपुर, सत्यमवदा पासवान को अलापुर, रागिनी पाठक को जलालपुर, वंदना शर्मा को भींगा, ज्योति वर्मा को सरस्वती, बबिता आर्य को बलरामपुर, किरन शुक्ला को बंसी, मोनिका पांडेय को पिपराइच, अंबर जहां को पठारदेवा से टिकट दिया है।

Exit mobile version