Site icon Asian News Service

लखनऊ में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, 39 जिलों में येलो अलर्ट

Spread the love


लखनऊ, 25 सितम्बर (ए)। यूपी की
राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश से इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। कई इलाकों में नाले उफनाने से गलियों में पानी ही पानी भरा हुआ है। कई इलाकों में नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी शाम तक बारिश जारी रहेगी। गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर समेत 39 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है।
लखनऊ में रविवार सुबह 8 बजे से बारिश शुरू हो गई। सहादतगंज, मवैया का छत्ता, नक्खाश, नादान महल रोड, रकाबगंज, राजा बाजार, जानकीपुरम सेक्टर-जे, केशवनगर, भरतनगर, मोहनलालगंज, मानसरोवर, इंदिरा नगर, गोमती नगर विस्तार जैसे इलाके में पानी भर गया। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के रामपुर,मैनपुरी,बुलंदशहर समेत कई जिलों में भारी बारिश की खबर है।

Exit mobile version