यूपी में दो दिन की साप्ताहिक बंदी खत्म, शनिवार को खुलेंगी दुकानें रविवार को बंद रहेगा बाजार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 11 अगस्त (ए)। यूपी में कोरोना की नियंत्रित स्थिति के चलते अब राज्य में अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी को हटा दिया गया है। शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी सिर्फ रविवार को ही बाजार बंद रहेगा। योगी सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आज सुबह ही सीएम योगी ने लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में इस संबंध में आदेश जारी करने को कहा था।
सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं वीं तक की कक्षाओं में नए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि हर स्‍थान पर हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए। मुख्‍यमंत्री ने लगातार पुलिस पेट्रोलिंग पर भी बल दिया। बैठक में कहा गया कि  प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।

FacebookTwitterWhatsapp