बैंक में चोरी में असफल रहे चोर ने क्या लिखकर संदेश छोड़ा ? जानें

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

करीमनगर (तेलंगाना) दो सितंबर (ए) तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक बैंक शाखा में चोरी में असफल रहे चोर ने सुरक्षा उपायों की सराहना करते हुए एक संदेश छोड़ा और साथ ही उसकी तलाश नहीं करने की अपील की। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि नकाबपोश चोर ने बृहस्पतिवार को नेनेल मंडल मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ग्रामीण बैंक की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें प्रवेश किया।.उन्होंने बताया कि चोर ने कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी ली लेकिन कोई मुद्रा या कीमती सामान नहीं मिला। वह बैंक का लॉकर खोलने में असफल रहा। फिर उसने एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में लिखा, ‘‘मुझे एक भी रुपया नहीं मिल सका… इसलिए मुझे मत पकड़ो। मेरी उंगलियों के निशान वहां नहीं होंगे। अच्छा बैंक है ।’’

उन्होंने कहा कि बैंक एक आवासीय इमारत में चल रहा है और वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है।

शुक्रवार को चोरी के प्रयास को देखने के बाद, बैंक अधिकारियों ने शिकायत दर्ज की और इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि चोर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp