Site icon Asian News Service

कोरोना नियमों के उल्लंघन में जब पुलिस ने मालिक के साथ कुत्ते को किया गिरफ्तार, फिर—

Spread the love

इंदौर,06 मई (ए)। कोरोना संकट के बीच देशभर के राज्यों में सख्ती कर दी गई है और लोगों से इसका पालन कराया जा रहा है। लोगों को घर से बेवजह निकलने पर रोक है। ऐसे में इंदौर में एक शख्स को अपने कुत्ते के साथ बाहर टहलना भारी पड़ गया। पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया। इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में अपने पालतू डॉगी के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने डॉगी समेत गिरफ्तार कर कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की। दरअसल, पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में पुलिस और अन्य विभागों की टीम कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिहाज से राउंड पर थी। इसी दौरान अलसुबह पुलिस महकमे में डीएसपी रह चुके शख्स के बेटे व रियल स्टेट कारोबारी अनित नड्डा अपने डॉगी जूजू को शौच के लिए बाहर घुमाने निकले थे। इस दौरान पुलिस से उनकी मुलाकात हो गई। जिसके बाद पलासिया पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन मामले में न सिर्फ अनित नड्डा को गिरफ्तार किया बल्कि 3 साल पहले उनके घर लाये गए डॉगी जूजू को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों को अस्थायी जेल भी भेज दिया गया था लेकिन पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। पलासिया पुलिस की मानें तो युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया था लेकिन कुछ जगहों पर खबरें चलीं कि युवक को डॉगी के साथ ही अस्थायी जेल भेज दिया गया था।

Exit mobile version