Site icon Asian News Service

दुस्साहस: डीजे बजाने से रोका तो थानेदार को मारी गोली, सैप जवान भी घायल

Spread the love

गया,06 नवंबर (ए)।बिहार के गया जिले में डीजे बजाने से मना करने पर थानेदार को गोली मार दी। टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार को पैर में दो गोली लगी है। इसके अलावा सैप जवान कृष्णदेव शर्मा के सिर में भी चोट लगी है। 
जानकारी के अनुसार टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार में शनिवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस टीम ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इस बात से नाराज भीड़ में से किसी ने टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार के पैर में गोली मार दी। उग्र भीड़ के द्वारा अचानक पथराव व फायरिंग होने से पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान पथराव में सैप जवान कृष्णदेव शर्मा के सिर में भी गंभीर चोट लग गई। जवान का ईलाज पीएचसी टनकुप्पा में किया जा रहा है। वहीं पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद  थानाध्यक्ष अजय कुमार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कांलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि शाम सात बजे टनकुप्पा थानाध्यक्ष गश्ती में गए हुए थे। इसी बीच बरतारा बाजार में लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन कर डीजे बजाते हुए लोग आ रहे थे। मना करने पर रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इसी बीच थानाध्यक्ष को पैर में दो गोली लगी। आदित्य कुमार, एसएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी इस घटना में शामिल है उन्हे गिरफ्तार करने के लिए टीम छापेमारी कर रही है। डीजे बजाने से मना करने पर लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की है। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की है। 

Exit mobile version