Site icon Asian News Service

जब अचानक दूल्हे को छोड़कर भागने लगे बाराती,फिर-‘‐

Spread the love

इंदौर,06 मई (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीबोगरीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब दूल्हे को घोड़ी पर सवार छोड़कर सारे बाराती भाग निकले। यह अजीब शादी इंदौर में लॉकडाउन के दौरान की जाने वाली थी जिसमें दूल्हा घोड़ी लेकर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर जा रहा था। इंदौर पुलिस को इसके बारे में पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बाराती डर गए और दूल्हे को छोड़ तितर-बितर हो गए। इस मामले में पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन दोनों के पिता पर महामारी एक्ट में केस दर्ज किया है। खुडैल सीएसपी अजय वाजपेयी का कहना है कि ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाला परिवार खुड़ैल के जामन्य खुर्द में बारात लेकर जा रहा था। बारात गांव में पहुंचते ही बाराती गाड़ियों से उतर गए और दुल्हन के घर जाने के लिए बारात निकालने लगे। दूल्हा घोड़ी पर चढ़ गया। जैसे ही बारात हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो किसी ने पुलिस को बारात निकलने की सूचना दी। पुलिस ने दूल्हे और उसके घरवालों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करने के बाद दूल्हे और एक-दो रिश्तेदारों को दुल्हन के घर शादी के लिए भेज दिया। पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन के पिता ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाले मोहन पिता तीताराम और जामन्या खुर्द के मुकेश पर महामारी फैलाने का केस दर्ज किया गया ।

Exit mobile version