Site icon Asian News Service

जब 8 साल का बच्चा पहुंचा थाने,उसकी स्टोरी सुनकर पुलिस भी हैरान,जाने पूरा मामला

Spread the love

कानपुर,31मई (ए)। घर में मां-बाप के साथ घटने वाली छोटी-बड़ी घटना मासूम बच्चों के दिलों में घर कर जाती है। कानपुर में एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे का ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह थाने पहुंचकर अपनी मां की प्रताड़ना की कहानी पुलिस से बता रहा है। मासूम बच्चा घर में रोज-रोज अपनी मां के साथ होने वाली मारपीट और अन्याय से परेशान था। कानपुर में बर्रा थाना क्षेत्र में महिला ने अपने ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है। खास बात यह है कि मां के साथ बच्चे ने पुलिस को अपनी मां के साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में विस्तृत जानकारी देकर न्याय दिलाने की मांग की।पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बर्रा के छेदी सिंह के पुरवा में रहने वाली अलका यादव की 5 जून 2010 को शादी हुई थी. 2018 में पति की मृत्यु होने के बाद वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। अलका का आरोप है कि सास, ससुर व देवर हमें घर से निकालने का दबाव बनाने रहे हैं, अक्सर मेरे ससुर रामचंद्र व दोनों देवर धीरज व अंकुर तीनों लोग मेरे साथ छेड़खानी का प्रयास करते हैं। अलका का कहना है कि 28 मई को दोपहर करीब एक बजे मेरी सास कुसुम, देवरानी संगीता के साथ मिलकर हमसे मारपीट व गली-गलौज की, मेरे ससुराल वाले पति की मौत के बाद से मारपीट व हमारा मानसिक शोषण करते हैं, मायके से मिले जेवरभी सास-ससुर ने छीन लिए है, साथ हमारे लड़के व मुझको जान से मारने की धमकी देते हैं इस मामले में ज्वॉइंट सीपी आनन्द प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच कार्रवाई की जा रही है, मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिए गए हैं, पुलिस द्वारा जो व्यवहार किया गया है। वह बहुत सराहनीय है और मेरा मानना है कि पूरे कमिश्नरेट में सभी थानेदार आए हुए फरियादियों व पीड़ित के साथ ऐसा ही व्यवहार करें।

Exit mobile version