तलवार के साथ जब परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा,जानें पूरा मामला –

उत्तर प्रदेश जालौन
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


उरई(जालौन), 10 मई (ए)। यूपी के जालौन जिले के उरई से एक ऐसी खबर सामने आई है जो चौकाने वाली है। यहां एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में प्रवेश पत्र लेकर दूल्हा शादी के मंडप से उठकर सीधे परीक्षा देने पहुंचा तो कॉलेज में उसे देखने वालों का मजमा लग गया। मंगलवार को वायरल हुआ यह वीडियो जालौन के कैलाशी देवी महाविद्यालय का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि
जालौन के ग्राम धामनी के रहने वाले गौरव की शादी 9 मई यानी सोमवार को हुई। इत्तफाक से दूसरे दिन परीक्षा पड़ गई, लेकिन गौरव ने शादी के साथ परीक्षा देने का फैसला लिया। रात में फेरे औऱ सुबह विदाई के बाद परीक्षा देने सेंटर पहुंच गए। 
वह अमृतवर महाविद्यालय, अटरा में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और उनका सेंटर कैलाशी देवी महाविद्यालय जालौन में पड़ा। फेरों के बाद गौरव दुल्हन विदा कर घर लाए और इसके बाद सीधे बिना कपड़े बदले सूट-बूट और तलवार के साथ सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गए। दूल्हे के भेष में गौरव को देख कॉलेज में मजमा लग गया। 

FacebookTwitterWhatsapp