Site icon Asian News Service

पति के वाहन का जब कटा चालान, तो गुस्से में पत्नी ने चप्पल लेकर महिला एसडीएम को दौड़ाया,फिर—

Spread the love

भोपाल,21 मई (ए) । मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले की चंदेरी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान चालान काटकर गाड़ी की लाइट फोड़ना पुलिस-प्रशासन को महंगा पड़ गया। एक युवक चालान कटवाने के बाद जब घर पहुंचा तो बाइक की लाइट टूटी देख पत्नी ने पूछा तो युवक ने पूरी कहानी बताई। फिर क्या था पत्नी बाजार पहुंच गई जहां उसने जमकर हंगामा मचाया। दरअसल कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन सयुंक्त रूप से कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान पवन सोनी नामक युवक वहीं से गुजरा तो पुलिस ने युवक का चालान तो बनाया ही साथ ही साथ उसकी गाड़ी की लाइट भी फोड़ दी। इस पर युवक ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब बह घर पहुंचा तो ये सब देख पत्नी सहन नहीं कर पाई और चप्पल लेकर महिला एसडीएम के पीछे गई। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाया। वहीं एसडीएम साहब को खुद को बचाने के लिए वहां से भागना भी पड़ा। स्थानीय लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो सका। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में पुलिस ने उक्त युवक और महिला के खिलाफ प्रकरण पंजीवद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version