Site icon Asian News Service

मास्क नहीं पहनने पर जब चालान कटा तो युवक ने दारोगा से कर दी हाथापाई,फिर—

Spread the love


मेरठ,18 जनवरी (ए)। यूपी के मेरठ में नौचंदी पुलिस सोमवार शाम चेकिंग कर रही थी। सब इंस्पेक्टर विजय शुक्ला बिना मास्क के एक स्कूटी सवार को रोक लिया। इस पर स्कूटी सवार नाराज हो गया और पुलिस से भिड़ गया। पुलिस ने चालान काटा तो उसने फोन कर कुछ साथियों को बुला लिया। आरोप है कि इन युवकों ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी। पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। चौकी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इस दौरान चौकी के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
चौकी पर हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर नौचंदी जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया, जबकि अन्य भाग गए। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम ताहिर व खालिद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी भारत गैस गोदाम निकट खरखौदा बताए। स्कूटी सवार युवक महबूब इनका भाई था। सभी एक कार्यक्रम से लौट थे। 
सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई थी। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version