Site icon Asian News Service

मुर्गियों ने जब अंडा देना बंद किया तो शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा पोल्ट्री फर्म का मालिक, फिर–

Spread the love


पुणे, 21 अप्रैल (ए)। महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गियों के अंडा न देने की शिकायत लेकर एक पोल्ट्री फार्म का मालिक पुलिस के पास पहुंच गया। दरअसल, इस शख्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि एक कंपनी की ओर से दिया खाना खाने के बाद फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई क्योंकि संबंधित उत्पादनकर्ता ने तीन से चार मुर्गीपालन फार्म के मालिकों को मुआवाजा देने पर सहमति जताई है जिन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा।
लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता मुर्गीपालन फार्म का मालिक है। वह और उसके इलाके के कम से कम चार और फार्म मालिकों को इसी तरह का समस्या आई जिसके बाद उसने हमारे पास यह शिकायत दर्ज कराई।’
शिकायकर्ता ने बताया कि उसने बगल के जिले अहमदनगर स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का दाना खरीदा था। मोकशी ने बताया, ‘उसने शिकायत में कहा है कि इस दाने के सेवन के बाद, उसके फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया।’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के प्रखंड स्तर के पशुपालन अधिकारी से विचार-विमर्श किया।

Exit mobile version