Site icon Asian News Service

कोरोना वैक्सीन का नाम सुनकर जब ड्रम के पीछे छुप गई बुजुर्ग महिला, फिर क्या हुआ जानें-

Spread the love


इटावा, 03 जून (ए)। यूपी के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किस कदर डर और भ्रम की स्थिति है, इसकी एक बानगी इटावा के चांदनपुर गांव में गुरुवार को देखने को मिली। वैक्सीन लगाने पहुंची टीम को देखकर एक वृद्ध महिला घर में पानी की टंकी के पीछे छुप गई। मौके पर मौजूद विधायक ने मनाकर उसे बाहर निकलवाया, फिर भी उसने वैक्सीन नहीं लगवाई।  
गुरुवार को चांदनपुर गांव में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया था। भाजपा विधायक सरिता भदौरिया भी यहां पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। विधायक एक घर में पहुंचीं तो पता चला कि घर की बुजुर्ग महिला हीरादेवी वैक्सीन के डर से घर में छुप गई हैं। विधायक ने उसको खोजा तो वह पानी की टंकी के पीछे बैठी मिली। विधायक ने उसे समझा-बुझाकर बाहर निकलवाया। वैक्सीन लगाने वाली नर्स व विधायक ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी भी हाल में वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुई।

Exit mobile version