Site icon Asian News Service

जब महिला विधायक बोली – ईंट से ईंट बजवा दूंगी, वीडियो वायरल

Spread the love

चंदौली,13 नवम्बर (ए)। यूपी के चंदौली जिले में हुई युवक की हत्या के बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने युवक की हुई पीट-पीट कर हुई हत्या को लेकर विरोध जताया। युवक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक साधना सिंह लोगों के बीच पहुंचीं। यहां युवक के बहन ने विधायक से कार्रवाई की मांग की। इस पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि चाहे खुद की हत्या हो जाए, लेकिन वो दोषियों की ईंट से ईंट बजा देंगी। विधायक के इस आश्वासन का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में विधायक कहती दिख रही हैं कि ईंट से ईंट बजवा दूंगी, नहीं तो राजनीति छोड़ देंगे। विधायक कहती हैं कि वह प्रॉमिस करती हैं, चाहे मेरी खुद की भी हत्या हो जाए, लेकिन पीछे नहीं हटूंगी। योगी के नेतृत्व में भरोसा है। वादा करके जाती हूं इस हत्या का बदला लेकर रहूंगी। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया चौराहे पर शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने तारनपुर निवासी 20 वर्षीय युवक विशाल की लाठी, डंडा व ईट पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मौके से उसका साथी शेरू जान बचाकर भाग निकला घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर मय फोर्स पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी है। सिकटिया चौराहे के समीप तारनपुर पासवान बस्ती निवासी बबलू पासवान की गुमटी थी। बुधवार की रात किसी ने उसमें आग लगा दी। जिससे गुमटी जलकर राख हो गई। उक्त घटना में बबलू पासवान ने पास में ही मिठाई की दुकान चलाने वाले सिकटिया निवासी कमला यादव व उनके परिजनों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाया बुझाया था। लेकिन मामला सुलझा नहीं। वहीं शुक्रवार की देर रात कमला यादव की गुमटी में आग लग गई। इसकी जानकारी जब कमला को हुई तो वह परिजनों के साथ गुमटी के पास पहुंचा, जहां 19 वर्षीय विशाल पासवान व 20 वर्षीय शेरू पहुंचे थे। पीड़ित पक्ष के अनुसार कमला यादव व उसके साथी पहले से ही लाठी-डंडे से लैस थे, जो दोनों युवकों पर टूट पड़े। शेरू किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। लेकिन विशाल को आरोपितों ने लाठी डंडा वह ईंट पत्थर से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित पासवान बस्ती के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीओ सदर अनिल राय मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।

Exit mobile version