Site icon Asian News Service

जब चेकिंग पोस्ट पर दूल्हा और गाड़ी का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, फिर—–

Spread the love

धार,07 मई (ए)। मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग गांव में एक दूल्हा और बारात लेकर जा रही गाड़ी का ड्राइवर जांच के दौरान जब कोरोना पॉजिटिव निकल आए तो प्रशासनिक टीम ने दोनों को विवाह स्थल की बजाय अस्पताल भेज दिया। तूफान वाहन से बारात लेकर दूल्हा दुल्हन के घर जा रहा था। तभी ग्राम बाग मे प्रशासन और पुलिस की टीम की नजर दोनों वाहनों पर पड़ गई। टीम ने इन दोनों गाड़ियों को रुकवाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग काबरदा गांव के रहने वाले हैं और पिपरी गांव बारात लेकर जा रहे हैं। प्रशासन की टीम ने इन्हें बाग में ही रोक लिया और दोनों वाहनो में सवार सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवाये गये। इसमे दूल्हा और ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों को फौरन कुक्षी के अस्पताल भेज दिया गया। बाकी बारातियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लोगों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवा रही है। जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं उन लोगो पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मुख्य बाजार में तैनात थी उसी दौरान उसकी नजर इस बारात पर पड़ी ।

Exit mobile version