Site icon Asian News Service

आर्केस्ट्रा में काम करने वाली शादीशुदा महिला ने जब पांच युवकों से शादी करने का रचा नाटक फिर —

Spread the love


चंदौली,24 जनवरी एएनएस। यूपी के चंदौली से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ एक विवाहिता महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पांच युवकों के साथ शादी रचाने का नाटक कर उनसे पैसे ऐठ लिये और उनके साथ वाहन में बैठ कर जब जाने को हुआ तो थोड़ी दूर आगे जा कर शोर मचा दिया जिससे मौके पर लोग पहुंच गये और लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जब इसकी तहकीकात की तो उसके भी होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना इस तरह हुई जब सारनाथ के लेढूपुर से एक विवाहिता महिला को कार सवार अपहरण कर ले जा रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर पांडेपुर चौराहे पर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद शनिवार की शाम कार सवार और महिला को सारनाथ थाने लाया गया। पूंछतांछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस के होश भी उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलुआ (बलुआ थाना चंदौली) निवासिनी एक शादीशुदा महिला लेढूपुर गांव में ऑटो चालक पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा में नृत्य का काम करती है। आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाला गौरा निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पांचों का तुमसे शादी करने का पैसा ले रहा हूं। तुम पांडेयपुर में गाड़ी से उतरकर जबरदस्ती कर भाग जाना।उसने बताया कि शाम आठ बजे पांचों एक वाहन से लेढूपुर स्थित सड़क पर आए, उनके साथ वह वाहन में बैठ गई। इस बीच पांडेयपुर में उल्टी करने का बहाना बनाकर भागने के फिराक में थी। इस बीच शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। उधर एसएचओ सारनाथ इंद्रभूषण यादव ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस पांचों से महिला की शादी कराने वाले की भी तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version