Site icon Asian News Service

लॉकडाउन में जब पुलिस आते दिखी तो 37 ग्राहकों को मॉल में बंद कर भागा दुकानदार,फिर—-

Spread the love

वाराणसी, 13 मई (ए)। यूपी के वाराणसी में रामनगर स्थित किला रोड पर लाक डाउन के दौरान पुलिस के वाहन को आते देख एक मॉल में 37 ग्राहकों को बंद कर संचालक और उसका बेटा भाग निकले। इस बीच जब भीतर फंसे लोगों का दम घुटने लगा तो डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी को मुक्त कराया और संचालक व उसके बेटे को पकड़कर थाने ले गई। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया। उधर एक अन्य मार्ट में भी खरीदारी की सूचना पर पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रामनगर किला रोड पर सरदार मंजीत सिंह का कपड़े का शॉपिंग मॉल है। कोरोना को लेकर मॉल खोलने को लेकर प्रतिबंध है। बावजूद आधा शटर गिराकर भीतर लोगों को घुसाया गया था। जमकर खरीदारी चल रही थी। इसी बीच पुलिस का वाहन आता दिखा तो माल संचालक ने शटर गिरा दिया और बाहर से ताला जड़ दिया। भीतर लोग डर गये। घुटन महसूस होने पर पुलिस को फोन किया। रामनगर पुलिस पहुंची और शटर खुलवाकर कुल 37 लोगों को बाहर निकाला गया। मॉल संचालक मंजीत सिंह व उनके पुत्र मनदीप सिंह को थाने ले आई। 

दूसरी ओर स्टेट बैंक के समीप स्थित सीवी मार्ट के भी खुले होने की शिकायत पर पुलिस पहुंची। मार्ट खुला मिला। लोग खरीदारी कर रहे थे। पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। मैनेजर योगेश विश्वकर्मा को थाने ले आई। दोनों मामलों में पुलिस ने महामारी रोकथाम अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तीनों को निजी मुचलके पर थाने से ही जमानत मिल गई।

Exit mobile version