Site icon Asian News Service

दूल्हन के गाँव गई बारात जब लौटी वापस,तो पुलिसकर्मियों ने थाने में कराई दूल्हे की शादी,जाने वजह

Spread the love


शाहजहांपुर, 23 मई (ए)। यूपी के शाहजहांपुर जिले के खुदागंज इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। मामला थाने पहुंचा। काफी समझाने के बाद दोनों पक्ष राजी हुए, लेकिन तय हुआ कि अब शादी गांव में नहीं होगी। इसके बाद इंस्पेक्टर ने थाने में जनाती बनकर मंदिर में दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई। जानकारों के अनुसार खुदागंज के खिरिया के कमलेश की शादी आरसी मिशन के गुवारी गांव की क्रांति से तय थी। शुक्रवार रात कमलेश की बारात आई। रात को लड़की व लड़के वालों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट पर पहुंच गया। कुछ बाराती वापस चले गए। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। दोनों पक्षों के लोगों ने थाने पहुंच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। तहरीर दीं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों की बात सुनी। एकसाथ बैठाकर दोनों पक्षों को समझाझा। उनके गुस्से को शांत किया। इसके बाद थाना परिसर में स्थित मंदिर में विवाह को सकुशल संपन्न कराया। दूल्हा-दुल्हन की थाने से ही विदा की गई। पुलिस के इस कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की।

Exit mobile version