Site icon Asian News Service

शिव का रूप धारण कर जब धूमधाम से निकली असली बारात, लोग हुए चकित

Spread the love


कानपुर देहात, 31 मार्च (ए)। यूपी के कानपुर देहात जिले के शिवली में प्रति वर्ष की तरह कस्बे के आजाद नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर शिव व उमा का विवाह समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। मंदिर परिसर से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई। शिव व उमा की सजीव झांकी ने सबका मन मोह लिया। भक्ति गीतों पर थिरक रहे लोगों ने फूलों की वर्षा कर जयकारे लगाए। बारात में सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने शिव सहित अन्य देवगणों की आरती उतारी।
शिव बारात कस्बे के विभिन्न मंदिरों से होकर निकली। बड़ी संख्या में बाराती भक्ति गीतों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। साथ में वाहनों पर अन्य देवगणों की झांकी चल रही थीं। इसके बाद बरात जागेश्वर मंदिर पहुंची, वहां स्वागत किया गया। शिव व उमा के विवाह की रस्में हुई। विवाह के बाद बारात विदा होकर फिर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी यात्रा में मौजूद रहा। यहां कृष्णा तिवारी, रामकुमार शुक्ला, अमरेश यादव, अमन पाठक, राहुल दीक्षित, अवनीश शुक्ल मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष चारू अवस्थी ने बताया कि मंगलवार रात में मंदिर पर प्रसिद्ध कलाकार धनुषभंग मंचन किये।

Exit mobile version