जब उपजिलाधिकारी ने स्वीकार की ‘गलती’ और लगायी उठक-बैठक

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): 29 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां तहसील के उपजिलाधिकारी रिंकू सिंह राही ने अपनी तैनाती के पहले दिन अपनी ‘गलती’ मानते हुए अधिवक्ताओं की भीड़ में उठक-बैठक लगाई।

उपजिलाधिकारी के पद पर अपनी तैनाती के पहले दिन राही ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें परिसर में काफी गंदगी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को खुले में पेशाब करते हुए देखा तो उनसे उठक-बैठक लगवायी ताकि अन्य लोग ऐसा न करें।बाद में तहसील परिसर में कुछ अधिवक्ताओं ने राही का ध्यान तहसील में व्याप्त गंदगी की तरफ दिलाया तो उन्होंने गलती मानते हुए खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगा दी। इस घटना की क्षेत्र में खासी चर्चा हो रही है।