Site icon Asian News Service

जब यह सांसद सीएम की कुर्सी पर बैठ अफसरों को देने लगे आदेश,फिर जो हुआ—

Spread the love


मुंबई , 23 सितम्बर ए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शुक्रवार को लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने और अधिकारियों को आदेश देने के लिए माफी मांगने को कहा। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं। एनसीपी ने तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र को सुपर सीएम मिल गया है।
दरअसल, श्रीकांत शिंदे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद एनसीपी ने शिंदे के बेटे को निशाने पर लिया।
एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने श्रीकांत शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ‘सुपर सीएम’ बन गये हैं। तापसे का यह बयान श्रीकांत शिंदे के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे एक फोटो के वायरल होने के बाद सामने आया है। कहा कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Exit mobile version