Site icon Asian News Service

जब जंगली हाथियों ने रोका उत्तराखंड के सीएम का काफिला, जानें फिर क्या हुआ

Spread the love


हल्द्वानी, 20 अक्टूबर (ए)।उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की घटनाओं में हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर जा रहे थे। तभी पंतनगर से हल्द्वानी आते वक्त टांडा बैरियर के पास हाथियों का झुंड आ जाने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले को रोकना पड़ा। करीब 20 मिनट तक इंतजार के बाद हाथियों का ये झुंड जंगल की ओर चला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी का काफिला हल्द्वानी की ओर रवाना हो सका।
मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री धामी पंतनगर एयरपोर्ट से कार द्वारा हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। शाम करीब 6.30 बजे टांडा बैरियर के पास हाथियों का झुंड अचानक बीच सड़क पर आ गया। इस दौरान सीएम के काफिले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गए। करीब बीस मिनट बाद हाथियों का झुण्ड पार हुआ इसके बाद ही काफिला आगे बढ सका।

Exit mobile version