Site icon Asian News Service

चोरी का माल बंटवारा करते हुए पुलिस ने 3 को दबोचा,बरामद माल जानकर उड़ जाएंगे होश

Spread the love

बांदा,12 अक्टूबर (ए)। उत्तर प्रदेश के बांदा में मौजूद सरकारी स्कूल का ताला तोड़ बच्चों के खेलने का सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर उस समय पुलिस के हत्थे लगे जब चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे थे. इन तीनों चोरों ने स्कूल से बैट, बॉल, स्टैम्प्स, कैरमबोर्ड, सांप सीढ़ी आदि जैसे कई प्रकार का सामान चुराया था. तीनों चोर स्कूल के आसपास ही रहने वाले हैं. पिछले काफी समय से स्कूल की रेकी कर रहे थे. यह मामला बिसंडा थाना के प्राथमिक विद्यालय प्राचिन का है. एसपी ने इस मामले की पुष्टि की है। एसपी ऑफिस से जारी प्रेस नोट के मुताबिक 7/8 अक्टूबर की रात बिसंडा थाना के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने देर रात बच्चो की खेल सामग्री पार कर दी, सुबह टीचर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत ही इस मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने खोजबीन तो पता चला कि इस काम को अंजाम गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने दिया है. चोरी के दो दिन बाद तीनों सामान को बांटने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को इसकी जानकारी हुई और मौके पर पहुंचकर तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया हुआ बैट, बॉल, कैरमबोर्ड, रैकेट, स्नैक सीढ़ी, बास्केटबॉल, फुटबाल, रेडियो आदि सब बरामद कर लिया. कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया ।

Exit mobile version