Site icon Asian News Service

छोड़ेगें न तेरा साथ,जनम-जनम तक,इस आशिक ने मृत प्रेमिका से कर ली शादी और फिर…

Spread the love


दिसपुर,23 नवंबर (ए)।असम के राहा गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जो दिल झकझोरने वाली है।जहां एक सच्चे आशिक ने प्रेमिका की मौत के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा। अंतिम संस्कार से पहले उसके शव को दुल्हन की तरह सजाया। फिर उसकी मांग भरी और वरमाला पहचाई. यही नहीं, वह रोते-रोते उसके शव के साथ लेट भी गया और बोला हम ताउम्र शादी नहीं करेंगे। मामला है असम के राहा गांव का. यहां लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना नामक लड़की की मृत्यु हो गई थी.
उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस दौरान उसके प्रेमी बिटुपन ने सभी के सामने प्रार्थना की मांग भरी और आंखों में आंसू लिए शव से लिपट गया। इस दृश्य को देखने वाला वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक सका. इस वाकया के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहा हैं और आफताब ने जो श्रृद्धा के साथ किया उसका जिक्र कर रहे हैं।
बताया गया कि प्रार्थना लंबे समय से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी. इस बात की जानकारी प्रेमी बिटुपन को भी थी. लेकिन प्रार्थना के लिए उसके प्यार कभी कम नहीं हुआ. यही नहीं, बिटुपन प्रार्थना से शादी करने की भी तैयारी कर रहा था. लेकिन नियति में जो लिखा था वही हुआ. प्रार्थना का बीमारी के कारण देहांत हो गया।
प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और वरमाला पहचाई. फिर प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा और रोता रहा. प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से ‘जब तक मौत हमें अलग न कर दें’ की बात भी कही. उसने कहा कि अब वह दोबारा कभी शादी नहीं करेगा. साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर की।jsr

Exit mobile version