महिला को बेहोशी का टीका देकर किया दुष्कर्म, अस्पतालकर्मी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बलरामपुर
Spread the love

बलरामपुर (उप्र): 27 जुलाई (ए)) बलरामपुर जिले में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई एक महिला को बेहोशी का टीका देकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में अस्पताल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार को पचपेड़वा थाना क्षेत्र के विमला विक्रम अस्पताल में हुई।

पुलिस के अनुसार गैसड़ी इलाके की निवासी लगभग 28 वर्षीय महिला इलाज के लिए अस्पताल गई थी और इस दौरान, अस्पताल के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर उसे बेहोशी का टीका लगाया जिसके बाद उससे दुष्कर्म किया।

अधिकारियों ने बताया कि होश में आने के बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी योगेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।