Site icon Asian News Service

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व छात्राओं को किया जागरूक

Spread the love


जालौन 24 फरवरी एएनएस । महिला शक्ति मिशन योजना के अंतर्गत बुधवार को डकोर ब्लॉक परिसर में हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। महिलाओं ने पेंशनए आवास आदि की समस्याएं उठाई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि अब शासन की योजनाएं आनलाइन हो गई है। वे आनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकती है। इस दौरान महिलाओं को हेल्प लाइन नंबरों के बारे में बताकर जागरुक किया गया। हर बेटी के पैदा होने पर पौधरोपण करने का संकल्प भी लिया गया।
बुधवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन पर डकोर ब्लॉक परिसर में महिला शक्ति मिशन योजना के अंतर्गत हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एनआरएलएम के उपायुक्त अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि शासन ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना इसलिए चलाई है ताकि महिलाएं भी आजीविका के लिए आगे आकर आत्मनिर्भर हो सके। इससे वे आर्थिक रुप से मजबूत होगी और भेदभाव भी मिटेगा। एआरटीओ सोमलता यादव ने कहा कि कि महिलाओं को जागरुक करने के लिए कई सरकारी योजनाएं तो चल रही है। फिर भी महिलाएं लिंग भेदए घरेलूए मानसिकए शारीरिकए हिंसा से पीडि़त है। ऐसी महिलाओं को खुलकर अपनी बात हक के साथ कहने का अवसर दिया जा रहा है। महिलाएं अपने हक की बात करें। घरेलू हिंसा न सहे। कोई शराब पीकर प्रताडि़त कर रहा है। बच्चियों का शोषण आदि हो रहा है तो खुलकर आवाज उठाए। शासन से हर संभव मदद मिलेगी। महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी व मिशन शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता ने हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि शासन की मंशा है कि एक ही पटल पर महिलाओं को सभी लाभ मिलने हैं। इसके लिए छात्राओं को वालंटियर्स के तौर पर तैयार किया जा रहा है। चयनित स्टूडेंट वालंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारें चाहती हैं कि महिलाएं जागरूक हों ताकि वह अपने अधिकार के रूप में संचालित योजनाओं का लाभ ले सकें। जिला समन्वयक नीतू यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओए टोल फ्री नंबर 1090ए 1098 व 112 तथा बाल विवाह रोकथाम के बारे में जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने वालंटियर को स्वास्थ्य और योग के बारे में बताया। इस दौरान विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संध्या झा, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलेश कुमारी, एडीओ पंचायत बलबीर सिंह सेंगर, डॉ इदरीश मुहम्मद, ज्ञानेंद्र सिंह, रमेश उदैनिया, दिनेश कुमार, नौशाद अली आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version