Site icon Asian News Service

गजब, चोर ढूंढने वाले इस कुत्ते को ही उठा ले गये चोर! फिर–

Spread the love

भोपाल,24 अप्रैल (ए)। मध्य प्रदेश के ओरछा से पुलिस विभाग के डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का गायब डॉग कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिल गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अज्ञात चोरों ने डॉग को गायब किया था। इस डॉग का इस्तेमाल बम डिफ्यूज करने के लिए किया जाता है। डॉग को ओरछा के पर्यटक धर्मशाला में रखा जाता था। जानकारी के मुताबिक, धर्मशाला के पास स्थित एक मंदिर के पीछे डॉग मास्टर जमना प्रसाद 19 तारीख की रात करीब 11.30 बजे डॉग को रस्सी से खोलकर घुमा रहा था। इस दौरान वहां से बारात निकल रही थी, जिसमें डीजे और पटाखे भी जलाए जा रहे थे। पटाखों की आवाज सुनकर डॉग घबरा गया और कहीं भाग गया था। जमना प्रसाद ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जो पता चला कि पांच- छह अज्ञात लोग डॉग को कार में लेकर अपने साथ कहीं ले गए। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और एफआईआर दर्ज करवाई। डॉग के गुम होने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने भी सीसीटीवी में देखा कि पांच- छह लोग डॉग को अपने साथ ले जा रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें ढूंढना शुरू किया। 24 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को डॉग को चिरगांव से बरामद करने में कामयाब रही। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर डॉग मास्टर जमना प्रसाद अहिरवार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version