Site icon Asian News Service

सपा के सम्मेलन में युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, हमलावर की पिटाई

Spread the love


लखनऊ,21अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को आयोजित समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले शख्स के नाम आकाश सैनी है। अभी यह साफ नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया। पकड़े जाने के बाद सैनी यह कहते सुना गया कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी आकाश सैनी मड़ियांव का रहने वाले है और वकील बनकर सम्मेलन में आया था। युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।

बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बसपा में थे। फिर भाजपा में शामिल हुए और पिछले यूपी चुनावों से पहले सपा में शामिल हो गए। हाल के दिनों में उन्होंने रामायण में लिखी कुछ चौपाइयों के खिलाफ बयानबाजी की थी।

भाजपा प्रत्याशी पर फेंकी गई थी स्याही

इससे पहले घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में रविवार को जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई थी। स्थानीय अदरी बाजार में कुछ लोगों ने इस हरकत को अंजाम दिया था। दारा सिंह हाल ही में सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

Exit mobile version