तमिलनाडु: बारिश के यलो ‘अलर्ट’ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये राष्ट्रीय December 1, 2023December 1, 2023Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, एक दिसंबर (ए) क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा तमिलनाडु में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किये जाने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अधिकारियों को जरूरी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है।.