कार-जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत

झाबुआ मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

झाबुआ (मप्र), आठ अगस्त (ए) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में कार एवं जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मेघनगर पुलिस थाना प्रभारी टी एस डाबर ने बताया कि यह घटना झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मेघनगर थाने के अगराल गांव में रविवार की रात हुयी ।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान गोपाल गणावा (44), धीरज डामोर (40) एवं रामचंद बबेरिया (42) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे आठ अन्य लोग घायल भी हुए हुए हैं, जिनका उपचार मेघगनर स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों में से एक यात्री सोहन पारगी की हालत गंभीर होने से उपचार के लिए गुजरात के बडोदा शहर रेफर किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp