गया में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, AK-47 और एक इंसास समेत मैगजीन बरामद

गया बिहार
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पटना-गया, 22 नवंबर (एएनएस)। बिहार के गया जिले के बाराचट्टी के महुआरी में गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शनिवार रात नक्सलियों ने हमला कर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में नक्सलियों की गोली लगने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्रामीण वीरेंद्र यादव हमेशा ही नक्सलियों के निशाने पर रहे थे। वहीं नक्सलियों की सूचना पर पहुंची कोबरा टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। 
जानकारी के अनुसार रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने हमला कर ग्रामीण वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई। उधर घटना के दौरान मुठभेड़ में कोबरा की टीम ने नक्सली आलोक को मार गिराया। इसके बाद तलाशी अभियान में घटनास्थल से एक एके- 47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यह मुठभेड़ बीती रात की बताई जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp